एकजुटता के साथ शतप्रतिशत रहेगी दोकडा परियोजना से कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की उपस्थिति,1सितंबर को होने वाला हड़ताल होगा शांतिपूर्ण,सरकार का ध्यानाकर्षण हेतु मांगों के समर्थन में निकाला जायेगा रैली,बैठक में सर्वसहमति से बनी रणनीति

जशपुर : 1 सितंबर हो होने वाले हड़ताल के संबंध में व्यापक तैयारी को लेकर दोकड़ा परियोजना में छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई,बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि हड़ताल शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान दिया जायेगा कि यह हड़ताल सरकार या शासन प्रशासन के खिलाफ नहीं है बल्कि अपनी मांगों को सामने लाने ध्यानाकर्षण हेतु एकदिवसीय हड़ताल है जिसमें रैली निकाल प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जायेगा।
ज्ञात हो कि जिला संरक्षक व परियोजना अध्यक्ष प्रतिमा शर्मा के मुख्य आतिथ्य और सरिता टोप्पो सचिव परियोजना दोकड़ा की अध्यक्षता में दोकड़ा परियोजना में छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का अत्यंत ही महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुआ।बैठक के दौरान जिला संरक्षक व परियोजना अध्यक्ष प्रतिमा शर्मा ने प्रांत और जिला से मिले निर्देशों को विस्तार से सभी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को बताते हुए नवगठित कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं दी।श्रीमती शर्मा ने बताया कि प्रांत और जिला से मिले निर्देश के अनुसार संयुक्त मंच के आह्वाहन पर 1 सितंबर को जिला स्तरीय एकदिवसीय हड़ताल किया जाना है,उक्त हड़ताल शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा,जिसमें न तो शासन प्रशासन और सरकार के खिलाफ कोई नारेबाजी किया जाएगा और न ही खिलाफ में कोई पोस्टर बैनर रहेगा।शांतिपूर्ण तरीके से होने वाले इस हड़ताल का उद्देश्य सरकार को जगाना है जिसमें ध्यानाकर्षण हेतु एकदिवसीय हड़ताल में रैली अपनी मांगों को लेकर निकाला जायेगा,साथ ही रैली के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जायेगा। एकदिवसीय हड़ताल को सफल बनाने सभी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश भी श्रीमती शर्मा ने बैठक में सभी को दिया।बैठक की अध्यक्षता कर रही दोकड़ा परियोजना की सचिव सरिता टोप्पो ने बताया कि तैयारी के लिए सभी को मिले निर्देशानुसार समय पर जिला मुख्यालय जशपुर पहुंचना है।अपने हक और अधिकार की मांग के लिए होने वाले एक दिवसीय हड़ताल को सभी को मिलकर सफल बनाना है।हड़ताल के लिए सभी से मिले सुझाव पर अमल भी किया गया और सामूहिक निर्णय लिया गया कि दोकड़ा परियोजना से शत प्रतिशत उपस्थिति देते हुवे अपने हक और अधिकार की मांग हेतु सभी आगे आयेंगे।बैठक में शत प्रतिशत कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की उपस्थिति पर श्रीमती प्रतिमा शर्मा जिला संरक्षक व परियोजना अध्यक्ष और सरिता टोप्पो परियोजना सचिव ने प्रसन्नता जाहिर किया।इस अवसर पर परियोजना संरक्षक सरस्वती भगत, कोषाध्यक्ष सरिता सिंह, जिला संगठन सचिव सविता भगत,संयुक्त मंत्री आरती यादव, दिव्या लकड़ा,कार्यकाल प्रवक्ता सालेन टोप्पो, कार्यकारिणी सदस्य धानमती,अमरमणि,कौशल्या, ममता,प्रियांशु, सुखमणि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताएं और सहायिकाएं मौजूद रहीं।