*जिला कबड्डी संघ जशपुर को मिली राज्य कबड्डी संघ से मान्यता,,,सुनील अग्रवाल बने जिलाध्यक्ष,,राज्यस्तरीय चैम्पियानशिप हेतु ट्रायल 7 को पत्थलगांव में*
जिला कबड्डी संघ जशपुर को मिली राज्य कबड्डी संघ से मान्यता......सुनील अग्रवाल बने जिलाध्यक्ष...राज्यस्तरीय चैंपियनशिप हेतु ट्रायल 7 को पत्थलगांव में
जशपुरनगर:-
जिले के खेल जगत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में जिला कबड्डी संघ जशपुर को छत्तीसगढ़ राज्य कबड्डी संघ से विधिवत मान्यता प्राप्त हो गई है. इस मान्यता से जिले में कबड्डी खेल के विकास, खिलाड़ियों के चयन, प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताओं के आयोजन को नई दिशा मिलेगी.
मान्यता प्राप्त होने के उपरांत जिला कबड्डी संघ जशपुर की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सुनील अग्रवाल को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष एवम धनुराम यादव को जिला सचिव नियुक्त किया गया. उनकी नियुक्ति पर खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है.
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाना उनकी प्राथमिकता होगी. कबड्डी खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण, चयन ट्रायल, जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही स्कूल-कॉलेज स्तर पर कबड्डी को बढ़ावा देने हेतु विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे.
जिला सचिव धनुराम यादव ने कहा कि राज्य कबड्डी संघ से मान्यता मिलने पर जिले के खिलाड़ियों को अब आधिकारिक रूप से जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे जशपुर जिले का नाम खेल मानचित्र पर और अधिक मजबूत होगा. आगामी 9 जनवरी से 11 जनवरी 2016 तक 25वीं छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर (महिला/पुरुष) कबड्डी चैम्पियनशिप कोरबा में आयोजित है जिसके लिए 7 जनवरी 2026 को स्वामी आत्मानन्द स्कूल पत्थलगाँव में अपरान्ह 2 बजे से ट्रायल रखा गया है जिसमें जिले भर के प्रतिभावान कबड्डी खिलाडियों को शामिल होने की अपील की गई है. चयनित खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था जिला कबड्डी संघ की ओर से की गई है. ट्रायल हेतु खिलाड़ी अपना जन्मप्रमाण पत्र, आधार कार्ड (मूलप्रति), 2 पासपोर्ट साइज फोटो एवम किट लाना अनिवार्य है. इस संबंध में अधिक जानकारी के 9406057982 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी, खिलाड़ी, खेल प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने संघ को शुभकामनाएं देते हुए कबड्डी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Reporter 