*महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वन विभाग की बड़ी पहल,,,महिला स्व. सहायता समूहों को जस्क्राप्ट निर्माण हेतु 10 लाख की चक्रीय निधि प्रदान*
*महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वन विभाग की बड़ी पहल*
*महिला स्व-सहायता समूहों को जस्क्राफ्ट निर्माण हेतु 10 लाख की चक्रीय निधि प्रदान*
जशपुरनगर, 07 दिसंबर 2025/ जशपुर वनमंडल द्वारा कोटानपानी जागृति, इस्माइल, राखी एवं जागरण स्वच्छता स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को जस्क्राफ्ट निर्माण हेतु 10 लाख रुपये की चक्रीय निधि का चेक प्रदान किया गया। कोटानपानी की सरपंच ने कार्यक्रम में चारों समूहों को प्रतीकात्मक रूप से चेक प्रदान कर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की इस महत्वपूर्ण पहल को आगे बढ़ाया। वन विभाग की यह पहल स्थानीय महिलाओं को जस्क्राफ्ट उत्पादन में कौशल विकास, रोजगार सृजन और आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में नई गति प्रदान करेगी।
वनमण्डलाधिकारी श्री शशि कुमार ने बताया कि स्व-सहायता समूहों को सशक्त करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जस्क्राफ्ट को विशिष्ट पहचान दिलाना और स्थानीय उत्पादों के विपणन को बढ़ावा देना विभाग का प्रमुख लक्ष्य है। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद महिलाओं ने चक्रीय निधि उपलब्ध कराने के लिए वन विभाग के प्रति आभार प्रकट किया और जस्क्राफ्ट निर्माण में उत्कृष्ट प्रदर्शन का संकल्प भी लिया।

Reporter 