New Aadhar Card : आधार कार्ड में बड़ा बदलाव! अब नहीं दिखेगा पता और जन्मतिथि, सिर्फ फोटो और QR से होगी पहचान…

New Aadhar Card : आधार कार्ड में बड़ा बदलाव! अब नहीं दिखेगा पता और जन्मतिथि, सिर्फ फोटो और QR से होगी पहचान…

New Aadhar Card : आधार कार्ड से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा बदलाव सामने आया है। UIDAI ऐसी तैयारी कर रहा है जिससे आपके आधार कार्ड से पता और जन्मतिथि पूरी तरह हट जाएंगे। आगे चलकर पहचान के लिए सिर्फ आपकी फोटो और QR कोड ही काफी होंगे। आम लोगों में भी इस बदलाव को लेकर चर्चा तेज है, क्योंकि आधार अब हर घर की जरूरत बन चुका है।

पता और जन्मतिथि होंगे गायब

सरकार और UIDAI आधार कार्ड का स्वरूप पूरी तरह बदलने की तैयारी में है। आने वाले दिनों में न तो कार्ड पर एड्रेस दिखेगा और न ही आपकी जन्मतिथि। नया आधार कार्ड सिर्फ फोटो और QR कोड पर आधारित होगा, जिसमें बाकी जानकारी डिजिटल रूप में सुरक्षित रहेगी।

क्यों लिए गए ये बड़े फैसले ?

UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने बताया कि यह बदलाव प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए किया जा रहा है। अक्सर लोग आधार की फोटोकॉपी होटल, सिम प्रदाताओं या इवेंट आयोजकों को दे देते हैं, जिससे संवेदनशील जानकारी गलत हाथों में जा सकती है।

इसी जोखिम को खत्म करने के लिए UIDAI ने निर्णय लिया है कि विवरण कार्ड पर छपने की बजाय QR कोड में सुरक्षित रहेगा। भुवनेश कुमार का साफ कहना है “जब तक कार्ड पर डिटेल छपेगी, इसका दुरुपयोग होता रहेगा। इसलिए आगे सिर्फ फोटो और QR कोड ही होना चाहिए।”

होटल और इवेंट चेक-इन नियम भी बदलेंगे

UIDAI दिसंबर में नया नियम लाने की तैयारी में है। इसके बाद आधार को फिजिकल डॉक्यूमेंट की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।पहचान सिर्फ ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन या QR स्कैनिंग से होगी। इससे फोटोकॉपी कल्चर खत्म होगा और किसी के लिए भी नकली ID बनाना मुश्किल हो जाएगा।

आ रहा है नया ‘सुपर ऐप’

UIDAI जल्द ही mAadhaar को बदलकर एक नया हाई-टेक ऐप लाने जा रहा है, जो DPDP कानून के तहत बनाया गया है और अगले 18 महीनों में पूरी तरह लागू होगा।

इस ऐप की खासियत

  • घर बैठे एड्रेस अपडेट।
  • गैर-मोबाइल सदस्यों को भी जोड़ा जा सकेगा।
  • फेस ऑथेंटिकेशन से मोबाइल नंबर अपडेट।
  • हर जगह QR स्कैनिंग से एंट्री, चाहे होटल हो, सिनेमा हो या सोसायटी।

अब चेहरा ही बनेगा पहचान

नई व्यवस्था में फेस वेरीफिकेशन सबसे महत्वपूर्ण होगा। प्रक्रिया इस प्रकार होगी:

  • आधार होल्डर,QR कोड, वेरीफायर के स्कैनर पर दिखाएगा।
  • सिस्टम तुरंत फेस वेरीफिकेशन मांगेगा।
  • जैसे ही चेहरा स्कैन होगा, आपकी पहचान और उम्र दोनों की पुष्टि हो जाएगी।

New Aadhar Card : इससे फर्जी ID और नाबालिगों द्वारा गलत उम्र बताने की समस्या खत्म होगी। UIDAI जल्द ही इस तकनीक का इंटीग्रेशन करने जा रहा है।