विधायक रायमुनी भगत ले पहल से मिला चलनी से परसाडीपा मार्ग पर पौरी नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति,तीन करोड़ चौदह लाख चौबीस हजार रुपए की राशि से होगा निर्माण कार्य पूर्ण

विधायक रायमुनी भगत ले पहल से मिला चलनी से परसाडीपा मार्ग पर पौरी नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति,तीन करोड़ चौदह लाख चौबीस हजार रुपए की राशि से होगा निर्माण कार्य पूर्ण

जशपुर : जशपुर विधायक के अथक प्रयास से बगीचा की बहुप्रतीक्षित मांग को विष्णु सरकार ने 2024-25 के बजट में शामिल कर प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया है,विष्णु सरकार ने बगीचा के चलनी से परसाडीपा मार्ग पर पौरी नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति मद क्र.4735 से तीन करोड़ चौदह लाख चौबीस हजार रुपए अनुमानित लागत से दिया है।इस संबंध में एस.एन. श्रीवास्तव संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग नवा रायपुर,अटल नगर दिनांक 11/03/2025 ने आदेश भी जारी कर दिया है।

उक्ताशय की जानकारी देते हुवे जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने बताया कि बगीचा क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग चलनी से परसाडीपा मार्ग पर पौरी नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य के संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित लोक निर्माण विभाग के मंत्री के पास पत्राचार किया गया था,जिसे विष्णु सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में शामिल भी किया और तत्काल प्रशासकीय स्वीकृति देते मद क्र.4735 से तीन करोड़ चौदह लाख चौबीस हजार रुपए का प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान किया है।इस संबंध में एस.एन. श्रीवास्तव संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग नवा रायपुर,अटल नगर ने दिनांक 11/03/2025 को प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग, निर्माण भवन, नवा रायपुर अटल नगर रायपुर (छ.ग.) को आदेश जारी किया है जिसमें उल्लेख है कि राज्य शासन एतद् द्वारा विषयांकित कार्य के लिये रूपये 314.24 लाख (रूपये तीन करोड़ चौदह लाख चौबीस हजार मात्र) की प्रशासकीय स्वीकृति निम्न शर्तों के साथ प्रदान करता है।

1/ उक्त कार्य की तकनीकी स्वीकृति सक्षम अधिकारी से प्राप्त करने के उपरांत ही निविदा आमंत्रित की जावें तथा निर्धारित औपचारिकतायें पूर्ण कर कार्य को प्रारंभ किया जावें।

2/ पुल/पुलिया की डिजाईन / ड्राईंग सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमोदित करा कर ही उनका कार्य प्रारंभ किया जावें।

3/ कार्य का व्यय मांग संख्या / शीर्ष 42/5054-(03)-(101)-0102-(7976) जवाहर सेतु योजना # 26 वृहद निर्माण कार्य के अंतर्गत विकलनीय होगा।

4/ उपलब्ध आबंटन की सीमा में ही व्यय सुनिश्चित किया जावे।

5/ उक्त कार्य की निविदा की कार्यवाही प्रमुख अभियंता कार्यालय में गठित निविदा प्रकोष्ठ से कराया जाना सुनिश्चित करें।

6/ प्रस्ताव अनुसार भू-अर्जन हेतु राशि स्वीकृत है, अतः स्वीकृति के सीमान्तर्गत ही विधिवत भू-अर्जन हेतु व्यय किया जावें।

यह स्वीकृति वित्त विभाग के जावक क्रमांक 2395/ बजट-2/वित्त/चार/2025, दिनांक 10.03.2025 द्वारा प्राप्त सहमति अनुसार जारी की जाती है।