बगीचा के रोकड़ा में हुआ जिला स्तरीय सुशासन शिविर का आयोजन,जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम संपन्न

बगीचा के रोकड़ा में हुआ जिला स्तरीय सुशासन शिविर का आयोजन,जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम संपन्न

बगीचा :-राज्य सरकार द्वारा सुशासन शिविर के तहत ग्रामीण अंचलों तक शासन-प्रशासन की पहुँच सुनिश्चित करने का कार्य लगातार जारी है जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रोकड़ा में शनिवार 12 जुलाई को जिला स्तरीय सुशासन शिविर का आयोजन किया गया। पाठ क्षेत्र में आयोजित इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान और शासन की योजनाओं की जानकारी देना था।शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां 05 ग्राम पंचायतों से आए सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के आवेदन प्रस्तुत किए।

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, विकास कार्यों में गति लाने तथा जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से कलेक्टर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत रोकड़ा कलस्टर में  07 से 12 जुलाई तक देवडाड़, गायबुढा, सोनगेरसा, सारूढाब, रोकड़ा महादेवजाबला कुल 06 शिविर का आयोजन किया गया ।

इसी कड़ी में विकासखंड बगीचा के ग्राम पंचायत रोकड़ा में आज सुशासन शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रायमुनि भगत ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत रही, जो अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को राशन कार्ड सहित अन्य योजना की सामग्री वितरित किए।शिविर के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए “गोद भराई” कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें विधायक ने भाग लेकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत स्कूल परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

 विधायक श्रीमती भगत ने कहा, “मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में सरकार जनकल्याण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सुशासन शिविरों का मुख्य उद्देश्य यह है कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान उनके द्वार पर पहुंचकर किया जा सके, जिससे समय और संसाधनों की बचत हो और आमजन को राहत मिले।”

जिला स्तरीय सुशासन शिविर रोकड़ा क्लस्टर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्स्य विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, केडा विभाग, श्रम विभाग, विद्युत विभाग, पशुधान विकास विभाग, रेशम विभाग, जल संसाधन विभाग एवं खाद्यय विभाग के जिला एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारीयों द्वारा अपनी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दिया गया। विषेश रूप से सहायक आयुक्त महोदय द्वारा धरती आबा के अन्तर्गत 17 मंत्रालय एवं इससे संबंद्ध 25 गतिविधियों के बारे मे समझाया गया। तथा ग्रामीणों को प्रधान मंत्री आवास के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जा कर समय सीमा में पूर्ण किया जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर समाज कल्याण द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम अन्तर्गत 13 हितग्राहियों को पेंशन आदेश का वितरण किया गया। जनपद पंचायत द्वारा 14 हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण, कृषि विभाग द्वारा 20 किसानों को रागी बीज का वितरण किया गया, उद्ययान विभाग के द्वारा सबजी बीज एवं पौध खाद दवाई वितरण तथा मत्स्य विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को जाल एवं आईस बाक्स का वितरण मुख्य अतिथी के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, जिला पंचायत सदस्य श्री गेंदबिहारी जी, अधयक्ष जनपद पंचायत श्रीमती गायत्री नागेश, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत श्री अरविन्द गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री संजय सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री प्रदिप राठिया, जनपद सी ई ओ श्री श्रीवास, विभिन क्षेत्रों के जनपद सदस्य श्रीमती रूपावती बाई, श्रीमती दिनेश्वरी, श्रीमती सविता नागेश, सरपंच, उपसरपंच, पंच, और भाजपा जिला उपाधयक्ष श्री शंकर गुप्ता जी, भाजपा जिला महामंत्री  मुकेश शर्मा जी. सुरेश जैन इसके अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।