छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना जताई
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना जताई है। पिछले तीन दिनों में ठंड में थोड़ी कमी भी आई है। बुधवार से अब तक राज्य के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई।
हालांकि, इस दौरान सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना बनी हुई है। इन क्षेत्रों में हाइपोथर्मिया और मलेरिया का खतरा बढ़ने की आशंका है। वहीं रायगढ़ में सुबह और शाम कड़ाके की ठंड का अनुभव किया जा रहा है।
मैदानी इलाकों में दुर्ग सबसे ठंडा रहा, जहाँ रात का तापमान 11.0°C रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से लगभग 7 डिग्री कम है ।रायपुर में भी नवंबर में 9 साल बाद दूसरी बार न्यूनतम तापमान 13°C तक दर्ज हुआ है
पिछले 24 घंटों में राज्य का अधिकतम तापमान 30.0°C दुर्ग में और न्यूनतम तापमान 10.5°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया। 3 दिन पहले अंबिकापुर का तापमान 6°C तक पहुंच गया था, जो पिछले 10 साल में नवंबर महीने में पहली बार दर्ज हुआ है।
रायगढ़ में ठिठुरन, 9 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई
रायगढ़ में ठंड से बचाव के लिए निगम ने करीब 9 जगह अलाव की व्यवस्था की है। इन स्थानों में मेडिकल कॉलेज में 2 जगह, चक्रधर नगर ऑटो पार्किंग, रामनिवास टॉकीज चौक, रेलवे स्टेशन, अशर्फी देवी अस्पताल, जिला अस्पताल, केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड, मिनी माता चौक और शनि मंदिर के पास लकड़ी रखी गई है।इसके साथ ही रायगढ़ में ठंड से राहत देने के लिए विशेष रूप से अलाव की व्यवस्था की गई है। जिले के ग्रामीण और जंगल इलाके शहर की तुलना में अधिक ठंड वाले हैं। इसके साथ ही लैलूंगा, कापू, छाल और धरमजयगढ़ जैसे क्षेत्रों में शाम ढलने के बाद लोग घर में दुबककर रहते हैं। ठंड से बचने के लिए गरम कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं।

Reporter 