Cruel Mother : सड़क किनारे झोले में मिला नवजात! रोने की आवाज ने खींचा लोगों का ध्यान

Cruel Mother : सड़क किनारे झोले में मिला नवजात! रोने की आवाज ने खींचा लोगों का ध्यान

Cruel Mother : मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से मानवता को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। ग्राम पंचायत चनवारीडांड में एक नवजात शिशु झोले में लावारिस हालत में मिला। वन विभाग डिपो के पास सड़क किनारे रोने की आवाज सुनकर सुबह टहलने निकले लोगों ने जब झोले को खोला, तो अंदर एक नवजात बच्चा मिला।

विशेष निगरानी में है मासूम

स्थानीय ग्रामीणों ने बिना देर किए शिशु को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसकी स्थिति को स्थिर और सुरक्षित बताया है। मेडिकल टीम ने बच्चे को प्राथमिक उपचार देने के बाद विशेष निगरानी में रखा है। डॉक्टरों के अनुसार, शिशु पूरी तरह खतरे से बाहर है और उसकी देखरेख लगातार जारी है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज, स्थानीय लोगों के बयान और अन्य संभावित सुरागों की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शिशु को किसने और क्यों सड़क किनारे छोड़ा।ग्रामीणों के समय पर सतर्क होने और मानवीय संवेदनशीलता के कारण शिशु की जान बच पाई। फिलहाल बच्चा चिकित्सा टीम की निगरानी में सुरक्षित है, जबकि पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।