1000 साधकों ने मिलकर भारतीय योग संस्थान का स्थापना दिवस अत्यंत ही धूमधाम से मनाया,योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिंहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ

1000 साधकों ने मिलकर भारतीय योग संस्थान का स्थापना दिवस अत्यंत ही धूमधाम से मनाया,योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिंहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ

रायपुर। भारतीय योग संस्थान से संबद्ध रायपुर के समस्त योग केंद्रों से लगभग 1000 साधकों ने मिलकर नेताजी सुभाष स्टेडियम, नलघर चौक में संस्थान का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर सभी साधकों ने मिलकर योग साधना की। आसनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन लता, रजनी, पूर्णिमा और प्रगति के द्वारा किया गया। मंच संचालन सुदेशना मेने व रिया फतनानी कर रहीं थीं।

कार्यक्रम की शुरुआत विशेष अतिथि गण छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा सहित जिला व जोन अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस दौरान अंबेडकर पार्क योग केंद्र द्वारा सूक्ष्म क्रिया का अभ्यास योग गीत के साथ करवाया गया। साधिका सुदेशना ने भजनों से और आनंदनगर योग केंद्र के साधकों ने सरस्वती वंदना से सभी को बांधे रखा। योग प्रशिक्षक मुकेश सोनी द्वारा शरीर के अंगों को सुचारू करने वाले व स्वस्थ जीवन देने वाले आसनों का अभ्यास कराया गया।