मां दंतेश्वरी मंदिर में चोरी, सोने-चांदी के आभूषण गायब

मां दंतेश्वरी मंदिर में चोरी, सोने-चांदी के आभूषण गायब

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में शनिवार सुबह चोरी की वारदात हुई। अज्ञात चोरों ने मंदिर के पीछे के फाटक को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सोने-चांदी के आभूषण चुराए।

जानकारी के अनुसार, सुबह भक्त और पुजारी मंदिर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा गया तो कई कीमती आभूषण गायब थे। इस पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जो हर एंगल से सबूत इकट्ठा कर रही है। मंदिर के आस-पास और अंदर लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

पुलिस का कहना है कि चोरी में कितनी कीमत का सामान गया है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मंदिर भक्तों के लिए फिलहाल बंद रखा गया है।

जांच में चोरी के तरीके, चोरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही चोरों तक पहुंचने का दावा कर रही है।