CG में ठिठुरन बरकरार….5 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे, 4 दिनों में 1–2 डिग्री बढ़ेगा पारा, ठंड को लेकर गाइडलाइन जारी
रायपुर: उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़वासी अभी कड़ाके की ठंड और शीत लहर का सामना कर रहे हैं। वहीं अब उनके लिए राहत भरी खबर आई है कि तापमान बढ़ने के साथ ही शीतलहर कमजोर पड़ने के आसार है यानी की उन्हें ठंड से राहत मिल सकती है, तो चलिए जानते हैं कि आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)।
मौसम विभाग (IMD) की माने तो छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार-चढाव देखने को मिल सकती है। अगले चार दिनों में छत्तीसगढ़ के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक कि बढ़ोतरी हो सकती है, जिसके कारण शीतलहर के कमजोर पड़ने के आसार है। वहीं लोगों को ठंड से राहत मिलेगी, लेकिन इसके बाद एक बार फिर तापमान अचानक से गिरेगा और ठंड भी बढ़ेगी।
पांच शहरों का तापमान पहुंचा 10 डिग्री से नीचे
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से ठंड में काफी इजाफा हुआ है, जिससे छत्तीसगढ़ वासियों का हाल बेहाल हो गया है। अंबिकापुर, बिलासपुर, जगदलपुर, राजनांदगांव और मैनपाट में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया। मैनपाट में तो घास पर जमी ओस की बूंदे बर्फ में तब्दिल हो गई। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां कितनी ठंड पड़ रही होगी।
ठंड से बचाव के उपाय
शीतलहर को देखते हुए आमजन की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी एहतियाती दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का उपयोग करें और शरीर को गर्म रखने के लिए गर्म तरल पदार्थाे का सेवन लगातार करते रहें। यदि किसी व्यक्ति को अत्यधिक कंपकंपी, उंगलियों में पीलापन या सफेदपन, सुन्नता जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। मौसम विभाग (IMD) ने विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गाे को इस मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी।

Reporter 