*प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के बगीचा प्रथम आगमन को लेकर मंडल स्तरीय बैठक हुई संपन्न,,,करोड़ों कार्यों के शिला न्यास तो करोड़ों के होगा भूमि पूजन,,कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने जुटे भाजपा कार्यकर्ता*

*प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के बगीचा प्रथम आगमन को लेकर मंडल स्तरीय बैठक हुई संपन्न,,,करोड़ों कार्यों के शिला न्यास तो करोड़ों के होगा भूमि पूजन,,कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने जुटे भाजपा कार्यकर्ता*

साहीडांड - प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 15 जनवरी को बगीचा मे आएंगे प्रथम आगमन को लेकर भव्य स्वागत करने मंडल अध्यक्ष हरिश कुमार आरिक के अध्यक्षता में एवं जिला महामंत्री मुकेश शर्मा जिला पंचायत सदस्य गेंद बिहारी जी एवं जिला उपाध्यक्ष रीना बारला के विशेष उपस्थिति तथा नगरपंचायत अध्यक्ष प्रभात सिदाम,जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता के मौजूदगी मे बैठक हुआ।बैठक मे शक्ति केंद्र के प्रभारी सह प्रभारी,संयोजक सह संयोजक के साथ हुए बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सुजला योजना मे शामिल होने एवं बगीचा मे प्रथम आगमन को भव्य स्वागत करने हेतु योजना बनी।

  *करोड़ों के पूर्ण कार्यों का करेंगे शिला न्यास,चल रहे करोड़ों कार्यों का करेंगे निरीक्षण,साथ ही करोड़ों के नए कार्यों का करेंगे भूमिपूजन*

      प्रदेश के मुखिया श्री साय बगीचा मे आयोजित सुजला योजना के दौरान करोड़ों रुपये से बने सर्वसुविधा युक्त अस्पताल का उद्घाटन करेंगे तो करोड़ों रुपये से बन रहे मंगल भवन,इंडोर स्टेडियम के कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।साथ ही बगीचा मे करोड़ों के बनने वाले गौरव पथ का भूमिपूजन भी करेंगे।

  *कार से बगीचा नगर पंचायत का करेंगे भ्रमण*

  मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान डीएवी स्कूल ग्राऊंड मे हेलीकाप्टर से उतरकर कार से तहसील कार्यालय इंडोर स्टेडियम होते हुए बस स्टेण्ड मे भूमिपूजन के साथ उद्बोधन कर हाई स्कूल ग्राऊंड मे सभा को संबोधित करेंगे।

      मुख्यमंत्री के उक्त कार्यक्रम को लेकर मंडल बगीचा के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता ऐतिहासिक बनाने गांव मे घर जाकर प्रचार एवं सरकार के योजना को बताने जुट गये हैँ /